गोवा के एक स्विमिंग कोच का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आरोपी 15 वर्षीय लड़की से अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने आरोपी कोच पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
वीडियो में लड़की से अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी का नाम सुजीत गांगुली है. जो गोवा में पेशे से स्विमिंग कोच है.
बताया जा रहा है कि आरोपी स्विमिंग सीखने आने वाली लड़कियों पर बुरी नजर रखता था और उनके साथ अश्लील हरकतें भी करता था.
वीडियो के सामने आने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने कड़ी कार्रवाई की है.