ब्राजील के रियो डि जेनेरो में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. यह इस टूर्नामेंट में भारत का चौथा स्वर्ण पदक है.
अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने चीन की यंग कियान और यू हओनम को फाइनल में 16-6 से मात दी. इससे पहले अपूर्वी और दीपक कुमार की टीम मुनिच में सिल्वर मेडल जीत पाई थी. वहीं, भारत की दूसरी जोड़ी(अंजुम और दिव्यांश) ने हंगरी की इज्टर मेसरोज और पीटर सिडी को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता है.
भारत ने अब तक टोक्यो ओलंपिक के लिए शूटिंग में 9 कोटा स्थान हासिल किए हैं. इन दो पदकों को मिलाकर भारतीय खिलाड़ी ने इस इवेंट में अब तक 7 पदक जीत लिए हैं, जो वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले मई में भारतीय खिलाड़ियों ने मुनिच में 6 पदक हासिल किए थे.