जिस शिद्दत से हमारे मुल्क में धर्म और आस्था पर लोगों का यकीन हैं. उसी शिद्दत से धर्म और अध्यात्म की आड़ में फर्ज़ी बाबाओं की जमात लोगों की आस्थाओं के साथ खेल रही है. ऐसे गुरुघंटालों की अपने देश में कोई कमी नहीं है. एक ढूंढिए हज़ार मिलेंगे और अब इसी फेहरिस्त में एक और नए बाबा शामिल हो गए हैं. महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिगिरी महाराज उर्फ आईएएस बाबा. ये बाबा भी बाबागीरी की दुकान खोल कर लोगों की आस्था से खेल रहे थे. पर एक दिन अचानक बाबा का असली चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
तो लीजिए भक्ति के बाजार में आपके पेशे खिदमत है एक बिलकुल नए बाबा. नाम है महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिगिरी महाराज. इतना भारी भरकम नाम सुनने में ऐसा लगता है मानो धरती के उद्धार के लिए ही अवतरित हुए हैं. करुणा के सागर. ज्ञान के भंडार. पाप और पापियों के संहारक. मतलब सब कुछ इनके बाएं हाथ का खेल होगा. मगर जनाब बाबा के नाम पर मत जाइये. नाम पर जाएंगे तो कंफ्यूज़ हो जाएंगे.