श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का बेहद खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 36 वर्षीय मलिंगा ने कॉलिन डी ग्रांडहोम (44) का विकेट झटकते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मलिंगा के नाम 74 मैचों में 99* विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है। अफरीदी के नाम 99 मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिल अल हसन हैं। उन्होंने 72 मैचों में 88 विकेट चटकाए हैं, जबकि चौथे स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमरगुल है। उन्होंने 60 मैचों में 85 विकेट झटके हैं।