संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के पहले दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में करीब 3900 चालान किए। कई जगह सख्ती रही तो कहीं लापरवाही भी नजर आई। इसी के साथ दिल्ली सरकार की ओर से नोटिफकेशन जारी नहीं होने के कारण ट्रैफिक पुलिस के हवलदार (प्रधान सिपाही) की शक्तियां भी खत्म हो गई हैं। रविवार को हवलदारों ने एक भी चालान नहीं किया। ट्रैफिक पुलिस के जेडो (सब इंस्पेक्टर व असिस्टेंड सब-इंस्पेक्टर) व सर्किल इंस्पेक्टर ने ही चालान किए।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने से पहले हवलदार को 100 रुपये का चालान करने की शक्ति थी। पहले दिन जेडो व उससे सीनियर पुलिस अधिकारी ही चालान करते नजर आए। अमूमन, सर्किल इंस्पेक्टर व एसीपी चालान नहीं करते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है पूरी दिल्ली में सिर्फ 600 पुलिस अफसर ही चालान कर रहे हैं। क्योंकि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में करीब 600 जेडो हैं।