जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हम अलगाववादियों और राजनेताओं के साथ बातचीत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अब बातचीत सिर्फ सिविल सोसायटी, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों से की जाएगी.
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को चार दिवसीय लद्दाख महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र बनाकर मोदी सरकार ने कई दशकों की मांग को पूरा कर दिया. अब क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. राज्यपाल ने रविवार को लेह पोलोग्राउंड में 4 दिवसीय लद्दाख महोत्सव, 2019 का उद्घाटन करते हुए यह बात कही.