अनुसूचित जाति के छात्र के साथ पुलिस की ज्यादती का मामला: DU

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अनुसूचित जाति के छात्र के साथ पुलिस की ज्यादती का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र प्रमोद कुमार का आरोप है कि पुलिस ने उसके लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया और उसे खूब पीटा. मामले के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय के छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन छात्रों का आरोप है कि इसमें आरोपी कांस्टेबल दुष्यंत कुमार और एसएचओ एमपी सैनी के नाम दर्ज नहीं हैं.

दरअसल, ये मामला 25 अगस्त का है. दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में पढ़ने वाले एक छात्र के भतीजे को दिल्ली पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था. छात्र का कहना है कि इस बात की जानकारी लेने जब वह आदर्श नगर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उसे पीटा. कि पुलिस ने उसे हथकड़ियों और जंजीरों से बांध कर पीटा और इतने में भी जब पुलिस को संतुष्टि नहीं मिली तो उसे नंगा कर उसके गुप्तांगों पर डंडे से मारा गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com