जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक, जब से नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया है, तब से उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं और उन्होंने शेविंग नहीं की है. जबकि महबूबा मुफ्ती ज्यादातर समय इबादत में गुजार रही हैं.
रविवार को दोनों मुख्यमंत्रियों के परिवारों को उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला की बहन और उनके बच्चे उमर अब्दुल्ला से हरि निवास गेस्ट हाउस में मिले, जहां वह पिछले करीब एक महीने से हिरासत में हैं. सूत्रों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला ने दाढ़ी बढ़ा ली है और इस दौरान एक बार भी शेविंग नहीं की.