छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखें व प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है, वहीं आमतौर पर चुनाव का विरोध करने वाले नक्सलियों ने भी दहशत फैलाने के लिए हिंसक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात एक उपसरपंच की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के छोटे गुडरा चालाकीपारा गांव में नक्सलियों ने धारदार हथियार से उपसरपंच लखमा मंडावी की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक 10 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने गांव में पहुंचकर लखमा मंडावी पर मुखबिरी का आरोप लगाया और उसे घर से अगुआ कर अपने साथ कुछ दूर पर ले गए। इसके बाद नक्सलियों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।