केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों को फायदा दिया: अजय माकन

पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर बिजली  कंपनियों को फायदा पहुंचाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों को बिना ऑडिट किए 8500 करोड़ रुपये दिए हैं. माकन ने कहा कि हमारा यह कहना है कि अगर यह पैसा सीधे जनता के अकाउंट में जाता तो 200 यूनिट ही नहीं 400 यूनिट बिजली फ्री मिलती.

अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जो पैसा बच रहा है वह आधा पैसा कंपनियों की जेब में जा रहा है केजरीवाल साहब बताएं कि यह सीधा पैसा क्यों नहीं जनता को दिया जा रहा है. कांग्रेस शासन को याद करते हुए माकन ने कहा कि हमारे यानी शीला सरकार के समय में जो बचत पैसा केरोसिन पर मिलता था उसे सीधा जनता के अकाउंट में दिया जाता था. केंद्र की योजना का जिक्र करते हुए माकन ने कहा कि अभी उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर के बचे हुए पैसे सीधे जनता के अकाउंट में जा रहे हैं, तो दिल्ली में केजरीवाल ये प्लान लागू क्यों नहीं करते हैं?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com