भारतीय युवा महिला निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान ने रियो डी जनेरियो में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप 2019 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। 20 वर्षीय इलावेनिल अपने पहले सीनियर शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाली तीसरी भारतीय निशानेबाज बनी।
इनसे पहले अपूर्वी चंदेला और अंजलि भागवत ने ये कारनामा किया है। 251.7 अंकों के साथ इलावेनिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि ग्रेट ब्रिटेन के सियोनाड मैकिंटोश ने 250.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता।
वालारिवान इससे पहले जूनियर वर्ल्ड कप में दो गोल्ड जीत चुकी है। फाइनल में भारत की सीनियर शूटर अंजुम मुदगिल छठे स्थान पर रहीं। इसके पहले अपूर्वी चंदेला काफी कम फासले से फाइनल में क्वालिफाई करते-करते रह गईं। उनका क्वालिफाइंग राउंड में 11वां स्थान रहा।