JNU के छात्रसंघ सत्र 2019-20 के चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए पर्यावरण विज्ञान संस्थान से शोध छात्र मनीष जांगिड़ दावेदार पेश की है. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए भाषा साहित्य और संस्कृति अध्ययन केंद्र से शोध छात्रा श्रुति अग्निहोत्री, महासचिव पद के लिए सामाजिक विज्ञान संस्थान के शोध छात्र सबरीश पी. ए और सह सचिव पद के लिए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान के सुमंत साहू अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
मालूम हो कि कि कभी वामपंथ का गढ़ कहे जाने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) तेजी से लोकप्रिय हुआ है. वोटों की संख्या के लिहाज से ABVP विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा संगठन है. विद्यार्थी परिषद् के उभार के चलते पिछले तीन वर्षों से JNU के सभी वामपंथी संगठनों को गठबंधन करके चुनाव लड़ना पड़ रहा है.