गाजियाबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन में बुधवार को आयोजित इंटर हाउस तैराकी प्रतियोगिता में लगभग 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दोनों श्रेणी के छात्र और छात्राओं में 12 कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें यमुना, रावी, चेनाब, झेलम, गंगा हाऊस की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चेनाब के सूर्यांश सिंह को सभी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने पूरा दमखम दिखाया। वहीं तैराकी में प्रतिभागियों ने तरह-तरह के तैराकी स्टाइल का प्रयोग किया। जिसमें स्कूल के स्टाॅफ का बहुत सहयोग रहा। लोगों ने प्रतिभागियों की खूब हौसला अफजाई की। बाद में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने कहा कि स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। तैराकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की प्रतिस्पर्धा काफी रोचक रही। ऐसी प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के भविष्य को निर्धारित करती हैं। जो प्रतिस्पर्धा खेल प्रतियोगिता में होती है, उसी प्रकार भविष्य में भी ऐसी कई प्रतिस्पर्धाएं आती हैं।