जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इस युवा ने कठिन हालातों को हराते हुए कश्मीर प्रशासनिक सेवा में 10वीं रैंक हासिल कर ली है. किताबों में जिल्द चढ़ाकर घर की रोजी-रोटी में हाथ बंटाने वाले युवा की सफलता को आज हर कोई सराह रहा है. जानें, जम्मू-कश्मीर के रहने वाले सुरेश सिंह ने किस तरह कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की है.
सुरेश ने कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 10वीं रैंक हासिल की है. परिवार वाले उनकी सफलता से काफी खुश हैं. उनकी इस सफलता के पीछे उनकी खास ढंग से की गई तैयारी का विशेष रोल है.
बता दें, सुरेश जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले हैं और बुक-बाइंडर (किताबों की जिल्द चढ़ाने वाला) का काम करते है. किताबों में जिल्द चढ़ाते चढ़ाते उनकी इन किताबों से दोस्ती हो गई, और उन्होंने उन्होंने अपने मेहनत वाले इस काम के साथ- साथ इस परीक्षा की भी तैयारी कर डाली. ये उनका जज्बा और किताबों से प्यार ही था कि उन्होंने इस परीक्षा को अच्छे नंबरों से पास करके दिखा दिया.