इंडियन शटलर पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन यानी BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु लगातार तीसरी बार BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं। शनिवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने चीन की चेन यू फेई को करारी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट हासिल किया है।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने चेन यू फेई को 21-7 और 21-14 से मात दी। इसी के साथ एक बार फिर से पीवी सिंधु ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। पीवी सिंधु इससे पहले साल 2018 और 2017 में भी फाइनल तक का सफर तय कर रजत पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2013 और 2014 में कांस्य पदक अपने नाम किया हुआ है।