ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में शानदार 92 रनों की पारी खेली. इस दौरान वो रिटायर्ड हर्ट भी हुए जब आर्चर की एक गेंद सीधे उनके गले के पास आकर लगी. लेकिन इसके तुरंत बाद वो मैदान पर आए और अपने खाते में और रन जोड़े. हालांकि वो शतक से चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एशेज इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एशेज इतिहास में स्मिथ इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं.
स्मिथ ने एशेज के पहले टेस्ट में ही 144 और 142 रनों की पारी खेली थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में वो शतक से चूक गए. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हिला कर रख दिया. दरअसल स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो आर्चर की एक गेंद सीधे उनके गले के पास आकर लगी जिसके बाद वो जमीन पर गिर गए. इसके बाद वो रिटायर हर्ट हो गए और फिर कुछ देर बाद दोबारा बल्लेबाजी करने आए