जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ, वह 70 दिनों में हो गया. सरदार पटेल लौह पुरुष थे, क्योंकि तब हमारे देश में स्टील नहीं था. आज हमारे देश में स्टेनलेस स्टील है, इसलिए मैं कहूंगा कि अमित शाह मैन ऑफ स्टील हैं. बीरेंद्र सिंह ने यह बातें हरियाणा के जींद में कही हैं. जींद में ही आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली भी है. हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले जाट नेता बीरेंद्र सिंह ने रैली बुलाई है. जींद चौधरी बीरेंद्र सिंह का गृह जिला भी है. जींद जिले की उचाना सीट से चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता विधायक भी हैं और हिसार संसदीय क्षेत्र से उनके बेटे बृजेंद्र सिंह सांसद भी हैं. गृह मंत्री अमित शाह इस रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस रैली के बहाने से बीजेपी हरियाणा में चुनावी बिगुल फूंक रही है.