तनाव का असर खेल के मैदान पर भी पड़ रहा है. टेनिस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाना है लेकिन टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. इस्लामाबाद में 16 सितंबर से डेविस कप होना है. संभावना जताई जा रही है कि ऑल इंडिया टेनिस एसोशिएसन इंटरनेशनल टेनिस एसोशिएसन से मांग करे कि किसी न्यूट्रल जगह पर मैच कराए जाएं. भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर सरकारी सूत्रों ने आशंका जताई है. टीम के पाकिस्तान जाने संबंधी आखिरी फैसला विदेश मंत्रालय लेगा. 55 साल बाद भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान जाकर खेलने वाली थी. इस टीम में प्रजनेश गणेस्वर्ण, रामकुमार रामनाथ, साकेत मयंती, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण शामिल हैं. इसके साथ ही महेश भूपति टीम के साथ नॉन प्लेइंग कैप्टन के तौर पर जुड़े हैं जबकि टीम के कोच जीशान अली हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है और इसी बौखलाहट में उल्टे सीधे फैसले ले रहा है. पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंध खत्म करने का फैसला किया है.