शिव सेना सांसद संजय राउत ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी को इस बिल के कानून बनने पर आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की पीड़ित मां-बहनें अब खुलकर सांस ले सकेंगी. राउत ने कहा कि अगर देश कानून से चलेगा तो इससे सेक्युलरिज्म कैसे खतरे में आ सकता है. किसी से मुस्लिम महिलाओं को तकलीफ है तो उस पर कानून क्यों नहीं लाया जाना चाहिए, इससे तो सेक्युलरिज्म मजबूत होगा. सरकार मुल्लाओं का कानून खत्म करके देश के संविधान का कानून बनाना चाहती है, समान नागरिक कानून की दिशा में यह पहला कदम है. इसके बाद 370 और 35A भी जाएगा.