मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई ने रतुल पुरी और उनके फर्मों की 254 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया है. रतुल पुरी पर राजीव सक्सेना की मदद से एफडीआई के रूप में पैसा भारत लाने का आरोप है.