उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पोस्टर चिपके मिले हैं. आरोपों के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रतिबंधित संगठन है और इसके तार नक्सलियों से जुड़ते हैं. इससे पहले लखनऊ से सटे बाराबंकी में पीएफआई के पोस्टर चिपके मिले थे. रविवार को लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके में पीएफआई के पोस्टर चिपके मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.