वनडे सिरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, क्रिस गेल का दिखेगा धमाल

सेंट जोंस (एंटिगुआ) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेज और हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पाल की वापसी हुई है। एकदिनी श्रृंखला का पहला मैच 8 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा,जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः क्वीन्स पार्क ओवल में 11 और 14 अगस्त को खेला जाएगा।
बता दें कि गेल ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से पहले कहा था कि वह विश्व कप 2019 के बाद एकदिनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन विश्व कप के दौरान उन्होंने संन्यास लेने का फैसला बदल दिया और खुद को इस श्रृंखला के लिए उपलब्ध कराया। गेल एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 11 रन दूर हैं। गेल के 10,338 रन हैं, जबकि लारा के 10,348 रन हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है- जॉन कैंम्पबेल,इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन,रोस्टन चेज, फेबियन एलेन,कार्लोस ब्रैथवेट,कीमो पॉल, क्रिस गेल, शेल्डन कॉट्रेल,ओशाने थॉमस,साई होप, जेसन होल्डर (कप्तान) और केमर रोच।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com