2 बच्चों की मौत के लिए: आसाराम का अहमदाबाद स्थित गुरुकुल जिम्मेदार

आसाराम का अहमदाबाद स्थित गुरुकुल 2 बच्चों की संदिग्ध मौत के लिए जिम्मेदार है. इसका खुलासा जस्टिस (रिटायर) डीके त्रिवेदी कमीशन की जांच रिपोर्ट में हुआ है. शुक्रवार को इस जांच रिपोर्ट को गुजरात विधानसभा में पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि बच्चों की मौत के लिए आसाराम के गुरुकुल की लापरवाही जिम्मेदार है. इस मामले की दोबारा न्यायिक जांच के लिए जस्टिस (रिटायर) डीके त्रिवेदी कमीशन का गठन किया गया था. इसके साथ ही कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में 10 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी भी हॉस्टल में एडमिशन न देने की भी बात कही. दरअसल, 3 जुलाई 2008 को आसाराम के अहमदाबाद स्थित गुरुकुल से दो बच्चे गायब हो गए थे. इसके बाद 5 जुलाई को इन बच्चों की लाश गुरुकुल के पीछे बहने वाली साबरमती नदी के किनारे संदिग्ध हालत में मिली थी. इन बच्चों की पहचान 10 वर्षीय दीपेश और 11 वर्षीय अभिषेक वाघेला के रूप में हुई थी. ये दोनों बच्चे आसाराम के गुरुकुल में ही पढ़ते थे. इस मामले के सामने आने के बाद बच्चों के परिजनों ने आसाराम को कठघरे में खड़ा किया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com