मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में पांच साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुजरू गांव में 20 वर्षीय युवक ने नाबालिग को उसके घर के बाहर से उठाया और उसे अपने घर पर ले गया, जहां उसने बुधवार शाम उससे बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि बच्ची का रोना सुन कर उसके परिजन व्यक्ति के घर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.