इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी अगले साल से लड़कियों के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरूआत कर सकती है. कुछ महीने पहले आईसीसी मीटिंग के दौरान कुछ सदस्यों ने ये मुद्दा उठाया था कि जैसे लड़कों के लिए हर 2 साल के भीतर टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है वैसे ही लड़कियों के लिए भी एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन किया जाना चाहिए. एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को इस बात की जानकारी दी है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं. दोनों देशों के पास ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन करने का पहले से ही अनुभव है. बता दें कि लड़कों के लिए अंडर-19 वर्ल्ड अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है.