हैदराबाद : वीवो प्रो कबड्डी के सातवें संस्करण में रविवार को खेले गए एक कड़े मुकाबले गुजरात फ़ॉर्चूनजाइयंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से हरा दिया। गुजरात फ़ॉर्चूनजाइयंट्स ने अच्छी शुरुआत की और पहले पाँच मिनट में 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। बेंगलुरु ने 7वें मिनट में अपना पहला सुपर टैकल मारा और 4-4.से बराबरी की। गुजरात ने मैच का पहला ऑल आउट किया और 12वें मिनट में 11-6 से बढ़त ले ली। पहले हाफ़ में गुजरात की टीम बुल्स पे हावी रही और 20-10 से आगे रही। पवन सहरावत केवल दो रेड अंक बना पाए और तीन बार टैकल हुए। बुल्स के पिछड़ने की एक भारी वजह उनका डिफ़ेन्स रहा जो केवल तीन टैकल अंक बना पाया।
दूसरी ओर सुनील कुमार ने गुजरात के लिए ज़ोरदार टैकल मारे और तीन अंक पहले हाफ़ में बनाए। दूसरे हाफ़ में पवन सहरावत ने एक शानदार सुपर रेड पूरी की और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए चार अंक बनाए। गुजरात ने फिर सहरावत को दो बार टैकल किया और अपनी मानसिक शक्ति का अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के दौरान सुनील कुमार ने वीवो प्रो कबड्डी लीग में 250 टैकल पूरे किये। गुजरात ने बुल्स को 34वें मिनट में एक और बार ऑल आउट कर 37-21 की बढ़त बना ली और अंत मेंं 42-24 से मैच अपने नााा किया। इस जीत के साथ ही गुजरात ने पिछले सीज़न के फ़ाइनल में हुई हार का बेंगलुरु से अपना बदला पूरा किया।