हैदराबाद : प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्करण के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्ज़ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 34-32 से हरा दिया। बुल्ज़ की जीत में अमित शेओरान और आशीष सांगवान की ज़ोरदार डिफ़ेन्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा पवन सहरावत ने अच्छा खेल दिखाते हुए 09 अंक बनाए। पटना के लिए प्रदीप नारवाल ने सुपर 10 पूरा किया पर अपनी टीम को हार से बचा ना सके। शनिवार रात खेले गए लीग के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्ज़ ने अच्छी शुरुआत की और कप्तान रोहित कुमार ने तीन मिनट में तीन रेड अंक बना के 5-1 की बढ़त बना ली। मोहम्मद मग़सूदलू ने एक शानदार सुपर टैकल कर पटना पाइरेट्स की मैच में वापसी करा दी।
पटना के प्रदीप नारवाल ने अपना पहला रेड अंक 9वें मिनट में बनाया और स्कोर को 6-6 की बराबरी पर ला दिया। पटना ने 16वें मिनट में बुल्ज़ को ऑल आउट कर 14-11 की बढ़त बना ली। पहले हाफ़ के अंत में पटना 17-13 से आगे रहा। बुल्ज़ के पवन सहरावत पहले हाफ़ में थोड़े ठंडे रहे और कुछ ख़ास अंक नहीं जोड़ पाए। दूसरे हाफ़ में बेंगलुरु बुल्ज़ ने सुपर टैकल्ज़ की झड़ी लगा दी। आशीष सांगवान ने ज़ोरदार खेल दिखाया और 34 मिनट के बाद 24-24 की बराबरी कर दी। बुल्ज़ ने अगले दो मिनट में पटना को ऑल आउट कर के 30-26 की बढ़त बना ली। प्रदीप नारवाल को एक और बार टैकल करके बुल्ज़ ने 32-27 की बढ़त बना ली। प्रदीप नारवाल ने अपना सुपर 10 पूरा किया पर वो काफ़ी नहीं था।