सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत चीनी खिलाड़ी को दी शिकस्त
जकार्ता : भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने विश्व के तीसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई को शिकस्त दी। सिंधु ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में चेन को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में यामागुची ने चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबले के पहले गेम में सिंधु और चेन के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा। चेन ने शुरूआत में 3-1 की बढ़त ली, लेकिन सिंधु ने इसके बाद 10-10 की बराबरी हासिल की। इसके बाद चेन ने वापसी करते हुए 18-15 की बढ़त हासिल कर ली लेकिन इसके बाद सिंधु ने वापसी की और पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया। इसी तरह का संघर्ष दूसरे गेम में भी देखने को मिला,लेकिन सिंधु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 21-10 से दूसरा गेम और मैच भी अपने नाम कर लिया।