आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के फाइनल का अंत जिस तरह से उसके बाद सभी ने आईसीसी के नियमों पर सवाल उठाए. बीती 14 तारीख को इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच फाइनल खेला गया. जिसे अंत में अधिक बाउंड्री होने की वजह से इंग्लैंड ने जीत लिया. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैम्पियन है लेकिन उसके कप्तान इओन मॉर्गन को ये अब भी अनुचित लगता है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि जैसे उनकी टीम विश्वकप की चैम्पियन बनी वो बिल्कुल भी उचित नहीं था. दरअसल विश्वकप 2019 के फाइनल में निर्धारित 50 ओवर और सुपर ओवर के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर बराबर था. जिसके बाद अंत में आईसीसी के नियमों के आधार पर इंग्लैंड की टीम की अधिक बाउंड्री रही और उसके खिताब चैम्पियन बना दिया गया.