गुरुग्राम के सेक्टर 5 में विदेशी मूल की युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल गुरुवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि विदेशी मूल की महिला अत्यधिक नशे की हालत में सीआरपीएफ चौक के आस पास की लड़खड़ाई अवस्था में है. पुलिस ने तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजा और सुबह इस मामले की तफ्तीश की गई.