चन्दौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन के अंदर दो सिपाहियों की हत्या कर तीन बंदियों के फरार होने की घटना की जांच के लिए आइजी एसटीएफ अमिताभ यश सम्भल पहुंच गए हैं । उनके साथ एसटीएफ के स्पेशल कमांडो की टीम भी है। यह टीम यहां पर इस पूरे मामले की पड़ताल करेगी। उधर फरार कैदियों पर 50-50 रुपया ईनाम की घोषणा भी की गई है। सम्भल में कल कैदी वाहन पर सवार कैदियों ने सिपाहियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर गोली मारी थी। इसके बाद तीन कैदी फरार हो गए थे। सम्भल के चंदौसी में पेशी से लौटते वक्त दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए तीन कैदियों ने पूरी वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था।