भारतीय चीते लगातार तनावग्रस्त हो रहे हैं. इसकी वजह से उनकी प्रजनन क्षमता भी लगातार गिर रही है. उनके समान्य जीवन के व्यवहार में आक्रामकता भी आ रही है. इतना ही नहीं उनके बीच आपसी झगड़े भी बढ़ रहे हैं. इन सबकी वजह कोई और नहीं बल्कि ‘इंसान’ हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ और कान्हा टाइगर रिजर्व के चीतों पर किए गए अध्ययन में यह तथ्य सामने आए हैं. ऑक्सफोर्ड से निकलने वाले जर्नल ‘कन्जर्वेशन फिजियोलॉजी’ के जुलाई अंक में प्रकाशित हुए ‘फिजियोलॉजिकल स्ट्रेस रिस्पांस ऑफ टाइगर्स ड्यू टू एंथ्रोपोजेनिक डिस्टर्बेंस स्पेशली टूरिज्म इन टू सेंट्रल इंडिया टाइगर रिजर्वस’ शोध के मुताबिक इसकी अहम वजह वहां पर पहुंच रहे बेतरतीब पर्यटक और उनके परिवहनों की वजह से वहां होने वाला शोर है.