उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के प्रसिद्ध समाजवादी नेता नीरज शेखर आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. समाजवादी प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर लंबे समय से समाजवादी राजनीति करते रहे हैं. इससे पूर्व में नीरज शेखर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे. नीरज शेखर पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद नीरज शेखर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था कि जहां मैं काम कर रहा हूं वहां आगे काम करवाना मुश्किल है. मुझे ऐसा लगा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सुरक्षित है. प्रधानमंत्री से आज ही मुलाकात हुई है. राष्ट्र के निर्माण में मेरा भी सहयोग होगा. नीरज शेखर ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताया.