रोमांचक मैच के बाद कल इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. ये मैच ऐतिहासिक रहा. 241 रनों के साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच टाई हुआ, उसके बाद चैम्पियन का फैसला सुपर ओवर से होना था लेकिन सुपर ओवर भी टाई रहा जिसमें दोनों टीमों ने 15 रन बनाए. ऐसे में आईसीसी के नियमानुसार इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर चैम्पियन घोषित किया गया. इस मैच के बाद आईसीसी के इस बाउंड्री वाले नियम की खूब आलोचना हो रही है. बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी आईसीसी के इस नियम पर सवाल उठाए हैं. अनुराग कश्यप ने पूछा है कि बाउंड्री की जगह विकेट के आधार पर ऐसे फैसले क्यों नहीं लिए जाते.