नोएडा पुलिस आजकल बीते 1 जुलाई से गलत गतिविधि और क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन- 13 चलाया. इसके तहत जिले के हर थाने के अंतर्गत 58 जगह स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के बाहर से नशीले पदार्थ बेचने वाले 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से पुलिस ने 7 किलो 500 ग्राम ख्वाजा, 5 किलो 800 ग्राम डोडा और 1 किलो 300 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटकर यह पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस ये पता लगा रही है कि नशीले पदार्थ बेचने वाले इतनी मात्रा में यह मादक पदार्थ कहां से लाते थे और उनका पूरा खेल कहां से चल रहा था. बता दें कि कॉलेज, स्कूल, यूनिवर्सिटी के छात्र व अन्य इनसे नशीले पदार्थ खरीदकर नशा करते हैं.