पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. हावड़ा में ताजा हिंसा का एक मामला सामने आया है. रविवार को बाजार कर घर लौटे रहे तृणमूल कार्यकर्ता को अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई और वे बाल-बाल बच गए. जख्मी हालत में तृणमूल कार्यकर्ता को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीड़ित कार्यकर्ता का नाम निमाई दे (46) है. घटना रविवार सुबह सांतरागाछी बाजार के पास हुई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस और तृणमूल नेता मौके पर पहुंच गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. हमलावर बाइक से पहुंचे थे.