ठीक एक साल पहले दुनियाभर के खेल प्रशंसकों को एक अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा था, जब एक ही दिन फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल और पुरुषों का विंबलडन फाइनल खेला गया. तब फैंस के सामने 15 जुलाई 2018 को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल तथा नोवाक जोकोविच और केविन एंडरसन के बीच विंबलडन फाइनल में से किसी एक मैच को चुनने की दुविधा थी. एक साल बाद 14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल और विंबलडन पुरुष फाइनल एक ही दिन खेला जाएगा, जिससे दुनियाभर के फैंस निराश होंगे. ऐसे में प्रशंसकों को अपने टीवी चैनल लगातार बदलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. दरअसल, रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के बीच विंबलडन का फाइनल खेला जाएगा. दूसरी तरफ फॉर्मूला-1 स्टार लुइस हेमिल्टन इस बात से नाखुश हैं कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और विंबलडन फाइनल के दिन ही ब्रिटिश ग्रां प्री भी आयोजित की जा रही है.