प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यभार संभालने के बाद लगातार सांसदों के ग्रुप से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने गुरुवार को युवा सांसदों के समूह के साथ नाश्ते के दौरान मुलाकात की. अपने आवास पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. आज सुबह प्रधानमंत्री निवास पर पीएम ने करीब 40 युवा सांसदों के साथ मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने सभी सांसदों का परिचय लिया. वहीं पीएम ने सांसदों से पूछा की वे राजनीति के अलावा और क्या-क्या करते हैं. पीएम ने सांसदों के जरिए किए गए सामजिक कामों के बारे में जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि वे जनता के सामने अपने सामाजिक कामों को लेकर आएं. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति के अलावा सांसद सामजिक कामों में अपना योगदान दें. पीएम मोदी का कहना था कि लोग राजनीति के अलावा दूसरे कामों को ज्यादा पसंद करते हैं. इसलिए उन पर भी ध्यान दें.