भारतीय रेलवे में लगभग तीन लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में जानकारी दी. उन्होंने इसके साथ ही ये भी कहा कि पिछले 10 साल के अंदर रेलवे में 4.61 लाख से अधिक लोगों की भर्ती की गयी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस साल एक जून को 2.98 लाख से अधिक पद खाली थे और 2.94 लाख कर्मचारियों के लिए भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे भर्ती परीक्षाएं लगातार आयोजित की जा रही हैं.