एकदिनी रैंकिंग में कोहली और बुमराह की बादशाहत बरकरार

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी एकदिनी रैकिंग में क्रमशः बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं। कोहली ने इंग्लैंड की मेजबानी में चल रहे विश्व कप में पांच अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने विश्व कप में 63.14 की औसत से 442 रन बनाए हैं। वहीं, भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी छलांग लगाते हुए रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। रोहित ने मौजूदा विश्व कप में पांच शतक लगाए हैं और 647 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। कोहली के रैंकिंग में 891 रेटिंग अंक हैं,जबकि रोहित के 885 अंक हैं। रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 827 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर कायम हैं। बुमराह के 814 रेटिंग अंक हैं, जबकि 758 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 698 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बुमराह के अलावा कुलदीप यादव शीर्ष 10 में शामिल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। कुलदीप (658 अंक) अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड शीर्ष पर बना हुआ है,जबकि भारत दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे स्थान पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com