नवीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप में यूपी की टीम उपविजेता

10 स्वर्ण, 12 रजत और 21 कांस्य पदक समेत जीते 43 पदक

लखनऊ : वोवीनाम मार्शलआर्ट की नवीं राष्ट्रीय वोवीनाम चैम्पियनशिप का आयोजन 1 से 5 जून 2019 तक गोहाटी आसाम के भोगेशवरी फुकनानी इन्डोर स्टेडियम में किया गया जिसमें उत्तर प्रदेष के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 12 रजत और 21 कांस्य पदक जीतते हुए उपविजेता का खिताब जीतने में सफलता हासिल करी। एसोसियशन के महासचिव प्रवीन गर्ग ने आज गोहाटी से लौटने के पष्चात बताया कि पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न 24 प्रदेशों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और हमेशा की भांति इस बार भी मनीपुर की टीम 49 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीत कर अपना वर्चस्व बनाये रखा जबकि उप विजेता उत्तर प्रदेष व तीसरे स्थान पर आयोजक आसाम टीम रहीं जिसने कि 9 स्वर्ण, 10 रजत व 17 कांस्य पदक जीते।

चैम्पियनशिप का आयोजन आसाम वोवीनाम एसोसियशन द्वारा वोवीनाम एसोसियषन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में किया गया। प्रतियोग्यता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर सभी वर्गाे के बालक व बालिकाओं के 52 भार वर्गो व 22 परफॉरमेन्स वर्गो में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उत्घाटन असाम स्पोर्ट डायरेक्टर धर्मकान्त मिली द्वारा किया गया जबकिं समापन एसोसिएषन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 विष्णु सहाय जी द्वारा खिलाड़ियों को मैडल, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया। प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया जोकि कम्बोडिया मे दिसम्बर माह मे होने वाली छठवीं वर्ल्ड वोवीनाम चैम्पियनषिप में भारतीय टीम के रूप मे प्रतिभाग लेंगे जबकिं उत्तर प्रदेष टीम कोच, लखनऊ के प्रमोद तिवारी को सर्वश्रेष्ठ रेफरी का एवार्ड प्रदान किया गया और उनको आगामी वर्ल्ड चैम्पियन षिप में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा के लिए भेजा जाएगा।

प्रतियोगिता में लखनऊ से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी निम्नवत् हैं-
स्वर्ण- यष्टि वर्मा (परफौरमेन्सं), मानसी जयसवाल, राजवी सिंह, अखिल और रिषभ (परफौरमेन्स) रागिनी गौतम (48 कि0ग्रा0), सर्मिष्ठा मिश्रा (70़ कि0ग्रा0), सुमित नामदेव (28 कि0ग्रा0), खुष श्रीवास्तव (24 कि0ग्रा0), अक्षत बाजपेयी (46 कि0ग्रा0), यानेष दूबे (70 कि0ग्रा0), सुषील (75 कि0ग्रा0)।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com