जसप्रीत बुमराह ने बताया, बांग्लादेश के इस गेंदबाज से सीखा…

आईसीसी विश्व कप-2019 में एक बार फिर गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला है. ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि इस बार 2003 विश्व कप जैसी स्थिति बन सकती है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को देखना दिलचस्प होगा. ये दोनों अपनी-अपनी टीमों के अभिन्न अंग हैं.

मिचेल स्टार्क ने आठ मैचों में 24 विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. बुमराह ने भी इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वे भारत के लिए इस विश्व कप में मोहम्मद शमी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह में एक समानता देखने को मिली है वो यह है कि इन दोनों ने अपनी विपक्षी टीमों के गेंदबाजों से काफी कुछ सीखा है. बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह ने बेहतरीन तरीके से कटर्स और यॉर्कर गेंद का इस्तेमाल किया था. बुमराह ने बाद में माना कि उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) से काफी कुछ सीखा, जिन्होंने उस मैच में पांच विकेट लिए थे.

जसप्रीत बुमराह ने कहा, ‘आपने देखा होगा कि उन्होंने काफी कटर्स का इस्तेमाल किया. हमने उनसे काफी कुछ सीखा और हम जानते थे कि जैसे ही गेंद पुरानी हो जाएगी तो मदद मिलेगी. मुझे लगता है कि यह विकेट का स्वभाव है और यह आगे भी हो सकता है. गर्मियां आ रही हैं इसलिए विकेट सूखी होंगी. इसलिए हमारे लिए यह अच्छा अभ्यास रहा.’ वहीं, स्टार्क भी दूसरे गेंदबाजों से सीखते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब हम दूसरी पारी में गेंदबाजी करें तो हमें विपक्षी टीम के गेंदबाजों से लगातार सीखना चाहिए.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com