स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि अब विभाग के किसी भी कार्यक्रम और मीटिंग्स में बिस्टकिट के बदले हेल्दी फूड नाश्ते में दिया जाएगा. इस हेल्दी फूड में मंत्रालय ने लईया-चना, भुना चना, खजूर, बादाम, अखरोट जैसे ड्राइफ्रूट को शामिल किया है. सर्कुलर जारी कर मंत्रालय ने अपने अधीन आने वाले सभी डिपार्टमेंट्स को सूचित कर दिया है. सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि मंत्रालय के अधीन आने वाले सभी कैंटिनों में भी बिस्किट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.