बालक अंडर-16 डबल्स में रहे उपविजेता
लखनऊ। लखनऊ के सानिध्य द्विवेदी ने गत 24 से 28 जून तक जिराकरपुर (पंजाब) में आयोजित आल इंडिया (अंडर-12 व अंडर-16) आइटा टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालक अंडर-12 एकल के खिताब पर संघषपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए कब्जा जमा लिया। सानिध्य इसी चैंपियनशिप के बालक अंडर-16 डबल्स मुकाबले में उपविजेता भी रहे। एलपीजी टेनिस अकादमी, महानगर में कोच प्रतीक त्यागी (एटीपी सर्टिफाइड) से टेनिस का प्रशिक्षण ले रहे सानिध्य द्विवेदी ने बालक अंडर-12 के फाइनल में पश्चिम बंगाल के सिद्धार्थ मोहन को 1-6, 7-5, 6-2 से हराया।
सानिध्य ने फाइनल तक के सफर में पहले दौर में छत्तीसगढ़ के देवांश प्राजू को 4-0, 4-1 से, प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के कुशाग्र रावल को 4-0, 4-1 से, क्वार्टर फाइनल में पश्चिम बंगाल के सिमरनदीप सोहम को 5-7, 6-0, 10-7 से और सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ के दिव्यम शर्मा को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। बालक अंडर-16 डबल्स के फाइनल में पश्चिम बंगाल के धैर्य चड्ढा व कार्तिक कुमार ने यूपी के सानिध्य द्विवेदी और अंकित को 6-4, 6-2 से मात दी जिससे यूपी की जोड़ी को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।