सोने में निवेश का प्लान है तो हम आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के बारे में बता रहे हैं। सरकार की ओर से संचालित सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम इस महीने की शुरुआत में मेंबरशिप के लिए खोली गई थी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या एसजीबी एक सर्टिफिकेट स्कीम है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बॉन्ड में जारी करता है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस साल जून से सितंबर तक हर महीने गोल्ड बांड जारी किए जाएंगे। सोने के बॉन्ड को एक ग्राम सोने के गुणकों में पेश किया जाता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2019-20 के तहत बांड कमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), पोस्ट ऑफिस, एनएसई एक्सचेंज और बीएसई एक्सचेंज के जरिए 4 कैटेगरी में जारी किए जाएंगे।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के बारे में जानने लायक जरूरी बातें:
कौन कर सकता है निवेश
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में भारतीय निवासी व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चेरीटेबल इंस्टीट्यूशन निवेश कर सकते हैं। इंवेस्टर्स को एक होल्डिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा और बॉन्ड डीमैट फॉर्म में बदला जा सकेगा।