महिलाओं को मेट्रो व बसों में मुफ्त सफर योजना को दिल्ली सरकार जल्द से जल्द लागू करना चाहती है। सरकार ने इस योजना पर अपनी राय देने के लिए अब बसों में भी विज्ञापन दे दिए हैं। डीटीसी व क्लस्टर सेवा की बसों में इस योजना के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं। इससे पहले सरकार अखबारों में विज्ञापन देकर जनता के सुझाव मांग चुकी है। सुझाव देने के लिए पहले तारीख 15 जून निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है।
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के अधिकारी मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने प्रजेंटेशन देंगे, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह इस योजना को लागू किया जा सकता है। डीएमआरसी ने इस संबंध में तीन दिन पहले ही दिल्ली सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था।
इसमें मेट्रो ने दो तरह के तरीकों पर चर्चा की थी। पहला यह कि महिलाएं मेट्रो में टोकन व कार्ड से भी यात्रा कर सकेंगी, जबकि दूसरा तरीके में केवल टोकन का ही विकल्प बताया था। इसी प्रस्ताव पर सरकार राजी है। इस योजना के लिए गुलाबी रंग के टोकन जारी किए जाएगे। महिलाओं के प्रवेश के लिए अलग से गेट बनाए जाएंगे। यही नहीं इसके लिए डीएमआरसी को सॉफ्टवेयर में भी कोई खास बदलाव नहीं करना होगा।