कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी चुनी जा चुकीं हैं. ऐसे में अब सबकी नजर लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद पर है. जरूरी आंकड़ा नहीं होने के कारण कांग्रेस को नेता विपक्ष का पद तो नहीं मिल सकता. सूत्रों की मानें तो इसके लिए तीन नाम सामने आए, जिसमें मनीष तिवारी, शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी हैं. ये तीनों ही नेता हिंदी अंग्रेज़ी में अपनी बात रख सकते हैं. इनमें पहला नाम मनीष तिवारी का है, जो यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे हैं. मनीष केंद्र में मंत्री रहे और दूसरी बार सांसद बने हैं. वहीं शशि थरूर तीसरी बार सांसद बने हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं. लेकिन उनके कई बयान विवादों में भी रहे और अपनी पत्नी की हत्या का आरोप का मामला उन पर अभी तक चल रहा है. इसके अलावा तीसरा नाम बंगाल के बहरामपुर से 5वीं बार सांसद बने अधीर रंजन चौधरी का है, जो दो बार विधायक भी रह चुके हैं और केंद्र सरकार में मंत्री भी. अधीर रंजन चौधरी को लड़ाका और जुझारू नेता माना जाता है.