नर्वल थाना क्षेत्र में युवक की निर्मम हत्या के बाद शव खेत में फेंक कर आरोपित फरार हो गए। मंगलवार की सुबह खेत शव पड़ा देखकर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने उसके साथी की तलाश शुरू की है।
नर्वल भगुवाखेड़ा निवासी 36 वर्षीय राजू पासी मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर नर्वल के पद्माकांत तिवारी के खेत में उसका शव पड़ा मिला तो सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उसके हाथ व चेहरे पर चोट के निशान थे, वहीं नाक व कान से खून निकल रहा था। लोगों ने राजू की हत्या के बाद शव खेत में लाकर फेंके जाने की आशंका जताई।
ग्रामीणों की सूचना नर्वल थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। भाई पप्पू ने पुलिस को बताया कि राजू सोमवार रात करीब दस बजे पारा निवासी मनोज के साथ घर से निकला था। मनोज दुकान चलने की बात कहकर उसे साथ ले गया था। रात में राजू वापस नहीं आया और सुबह खेत जा रहे लोगों ने शव गांव के बाहर खेत में पड़ा होने की जानकारी दी। भाई पप्पू, पत्नी विमला व परिजनों ने चोटों के निशान देखकर हत्या की बात कही। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए। नर्वल थाना प्रभारी रामऔतार ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा। राजू के साथी मनोज की तलाश की जा रही है।