India vs Australia World Cup 2019 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया का सामना एरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले खेलते हुए भारत ने एक विकेट पर 182 रन बना लिए हैं।
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/1
भारत की पारी के 32 ओवर समाप्त हो गए हैं। 32 ओवर के बाद स्कोर 182 रन पर एक विकेट है। इस समस शिखर धवन 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
शतक के करीब शिखर
भारत की पारी के 30 ओवर खत्म हो गए हैं। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 170 रन है। शिखर धवन शतक के बेहद करीब हैं। धवन 96 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/1
शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को अपने हाथ दिखाने शुरू कर दिए हैं। 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153 रन पर एक विकेट है। दोनों खिलाड़ी पिछले दो-तीन ओवरों से अच्छे रन बना रहे हैं।
टीम इंडिया की आधी पारी समाप्त
टीम इंडिया की पारी के 25 ओवर समाप्त हो गए हैं। 25 ओवर के बाद भारत स्कोर एक विकेट पर 136 रन है। रन गति को बढ़ाने के लिए शिखर धवन अब चांस ले रहे हैं।
24 ओवर समाप्त
24 ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली क्रीज पर हैं।
अर्धशतक लगाकार आउट हुए रोहित
रोहित व धवन के बीच पहले विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी हुई और इस पार्टनरशिप को नाथन कुल्टर नाइल ने तोड़ा। उन्होंने रोहित को एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा दिया। रोहित ने 57 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए
भारतीय टीम ने अपने 100 रन 19 वें ओवर में पूरा कर लिया। रोहित शर्मा भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं।
धवन ने लगाया अर्धशतक
धवन ने इस विश्व कप का पहला जबकि अपने वनडे करियर का 26वां अर्धशतक लगाया। 18 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 96 रन बना लिए हैं।
असरहीन रहे अब तक कंगारू गेंदबाज
ओवल की पिच के बारे में जो कहा जा रहा था वैसा कुछ अब तक तो देखने को नहीं मिला। भारीतय टीम को दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिला दी है और 17 ओवर के बाद 90 रन बन चुके हैं। धवन 47 रन पर नाबाद हैं जबकि रोहित 40 रन पर खेल रहे हैं।
15 ओवर का खेल खत्म
ओवल में भारतीय टीम की बेहद सधी शुरुआत हुई है। पहले विकेट लिए 75 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 75 रन बना लिए हैं।
मैक्सवेल ने दिए सात रन
13वें ओवर में मैक्सवेल ने सात रन दिए। इस ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 62 रन हो गया है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाए।
अटैक पर आए एडम जंपा
एडम जंपा को अटैक पर लाया गया है। अपने पहले ओवर में ही जंपा ने इस ओवर में 11 रन दिए। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पहले पावरप्ले का खेल खत्म
पहले पावरप्ले यानी दस ओवर में भारतीय टीम ने 41 रन बना लिए हैं। धवन 27 जबकि रोहित शर्मा 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत के लिए अच्छा संकेत
अब तक के ओवरों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बैट पर गेंद काफी अच्छे तरीके से आ रही है। ये टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। धवन भी रंग में दिख रहे हैं जबकि रोहित ने फिर से काफी संभलकर शुरुआत की है। टीम इंडिया के बड़े स्कोर के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी बहुत ही जरूरी है। नौ ओवर के बाद टीम इंडिया ने 39 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम की धीमी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की धीमी पर सधी शुरुआत हुई है। रोहित व धवन के बीच पहले विकेट के लिए अब तक 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। आठ ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। धवन ने आठवें ओवर में कूल्टर नाइल की गेंद पर तीन चौके लगाए। इस ओवर से कुल 14 रन आए।
पांच ओवर का खेल खत्म
टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। पैंट कमिंस ने तीन ओवर में 11 रन दिए हैं। रोहित सात व धवन दस रन पर नाबाद हैं।
तीन ओवर का खेल खत्म
तीन ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने नौ रन बना लिए हैं। अब तक टीम इंडिया को कोई विकेट नहीं गिरा है। पैट कमिंस ने अपने दो ओवर में चार रन दिए हैं।
स्टार्क ने फेंका दूसरा ओवर
कंगारू टीम की तरफ से दूसरा ओवर मिचेल स्टार्क ने फेंका और इस ओवर में उन्होंने 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। इस ओवर में पांच रन बने और टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं।
एक ओवर का खेल खत्म
पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए। पिच से जितनी उछाल की उम्मीद थी उतनी मिली नहीं। भारत ने एक ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा दो रन बनाकर नाबाद हैं। धवन ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।
रोहित व धवन क्रीज पर
भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा व शिखर धवन क्रीज पर आ चुके हैं। कंगारू टीम की तरफ से पहला ओवर पैट कमिंस फेंक रहे हैं।
विश्व कप में भारत व ऑस्टेलिया
अब तक हुए विश्व कप में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने तीन व ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टायनिस, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल सैंटनर, एजम जंपा।
भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। विराट ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस विश्व कप में ये भारत का दूसरा मुकाबला है। टीम इंडिया ने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था और टीम का मनोबल काफी ऊंचा है जबकि कंगारू टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और उसने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं। टीम इंडिया ओवल स्टेडियम पहुंच गई है।
दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। टीम इंडिया या फिर ऑस्ट्रेलिया किसी भी मामले में एक-दूसरे से कम नहीं दिख रहे हैं। भारतीय टीम की बात करें तो ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम के लिए बेहद शुभ संकेत है तो धवन, विराट, धौनी, केदार, हार्दिक जैसे बल्लेबाज किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।
ओवल की पिच तेज होगी और यहां पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलने वाली है ऐसे में भारतीय टीम को अपने अंतिम ग्यारह का चयन बेहद सावधानी से करना होगा। बुमराह टीम के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं तो स्पिनर युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव टीम को मध्यक्रम में विकेट दिलाने में माहिर हैं। भारतीय टीम हो सकता है इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि किसे बाहर किया जाता है।
सबसे ज्यादा बार विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम क्रिकेट महाकुंभ में पहुंचते ही एक अलग स्तर पर चली जाती है और उसे यहां हराना आसान काम नहीं है। स्मिथ, वार्नर और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की वापसी से यह टीम बेहतरीन हो गई है।
स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेकर सबको चेता भी दिया है। उनका अंतिम एकादश पूरी तरह सेट है और ऐसे में उनसे लड़ना आसान नहीं होगा। यह टीम अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरी है और अब उसके पास वह सभी विकल्प मौजूद हैं, जो एक टीम को विश्व चैंपियन चैंपियन बनाते हैं।
राहत की बात यह है कि रविवार को लंदन में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि बादलों की लुकाछुपी जारी रहेगी। ओवल की पिच सख्त नजर आ रही है और उसमें हल्की घास भी है। पिच में उछाल देखने को मिलेगा और गुड लेंथ गेंद भी उठकर आ सकती हैं। आसमान में बादल रहने पर यहां स्विंग मिलती ही है। ऐसे में भारतीय ओपनरों खासकर धवन को संभलकर खेलना होगा।