इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, 150 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे रॉय

World Cup 2019 Eng vs Ban Live Score विश्व कप के 12वें मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम कार्डिफ में आमने-सामने हैं। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहली पारी में इंग्लिश टीम बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। ओपनर रॉय 153 बना कर आउट हुए। फिलहाल, क्रीज पर बटलर और कप्तान मॉर्गन मौजूद हैं।

153 रन बनाकर आउट हुए रॉय
बांग्लादेश खतरनाक नजर आ रहे रॉय को पवेलियन भेज दिया। आउट होने से पहले उन्होंने 121 गेंदों का समाना कर 153 रन बनाए। मेंहदी हसन को लगतार तीन छक्के मारने के बाद वह कैच आउट हो गए। रॉय के बाद कप्तान मॉर्गन क्रीज पर आए है। 35 ओवर में कुल 19 रन आए और रॉय के रूप में एक विकेट भी मिला। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर  236/3 है।

32वां ओवर- इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
200 के बाद इंग्लैंड की टीम को दूसरा झटका लग गया। जो रूट 21 रन बना कर  सैफुद्दीन के शिकार हुए।  फिलहाल रॉय अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ देने के लिए जोस बटलर मैदान में आए हैं। इस ओवर में बांग्लादेश द्वारा रिव्यू भी लिया गया, लेकिन उन्हीं सफलता नहीं मिली।

31वां ओवर- 200 पर पहुंची इंग्लैंड की टीम
शतक के बाद से रॉय ने रनों की गति बढ़ा दी है। 31 ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 17 रन बटोर लिए। रॉय 126 रन बना कर खेल रहे हैं और रूट ने भी 21 रन बना लिए हैं। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर  202/1 है। स्ट्राइक रेट बढ़कर 6.51 पर पहुंच गई है।

29वां ओवर- बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ी, इंग्लैंड ने बनाए 175 रन
बांग्लादेश के लिए हालात धीरे-धीरे मुश्किल होते जा रही है। रॉय शतक के बाद से गेंद को हिट करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं 29 ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम 181 रन हो गया है। इंग्लैंड की टीम 6.24 की औसत से रन बना रही है। वहीं, रूट और रॉय के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो चुकी है।

27वां ओवर-तूफानी रॉय का शानदार शतक
इंग्लैंड के ओपनर रॉय ने इस विश्व कप का अपना पहला शतक जड़ दिया है।हालांकि, यह चार रन उन्हें मिस फील्ड की वजह से मिला। शतक के बाद वह अंपायर से जा भिड़े। हालांकि, अंपायर कोई चोट नहीं आई। रॉय ने 93 गेंदों का सामना कर अपना शतक जड़ा। 27 ओवर का खेल खत्म होने तक इग्लैंड का स्कोर 168/1 है।

24वां ओवर- सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने बनाए 150 रन
इंग्लैंड की टीम धीरे-धीरे बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। फिलहाल क्रीज पर रॉय और रूट मौजूद हैं। रॉय 89 रन बना चुके हैं। अब देखना होगा कि बांग्लादेश की टीम कैसे वापसी करती है।

20वां ओवर- एक विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने बनाए 130 रन
बांग्लादेश को लंबे इंतजार के बाद पहली सफलता मिल गई। मुर्तजा ने इस ओवर 2 रन देकर 1 विकेट ले लिया। बेयरस्टो के बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आएं हैं।

बांग्लादेश को मिली पहली सफलता
पचास मारने के बाद बेयरस्टो ने अपना विकेट गंवा दिया। कप्तान मुर्तजा की गेंद पर मेंहदी हसन ने शानदार कैच पकड़ा। बेयरस्टो ने 102 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 6 चौके जड़े। उनके और रॉय के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई।

19वां ओवर- रॉय के बाद बेयरस्टो ने भी मारी फिफ्टी
19 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 128/0 है। रॉय के बाद बेयरस्टो ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

18वां ओवर- ड्रिंक मैदान में
18 ओवर के बाद ड्रिंक ब्रैक हो चुका है। इंग्लैंड जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रही है, उससे 354 का लक्ष्य बनाता नजर आ रहा है। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 120/0 है।

17वां ओवर- सिर्फ दो रन बने, लेकिन नहीं मिला विकेट
इंग्लैंड के बल्लेबाज संभलकर बैटिंग कर रहे हैं। पिछले पांच ओवर में स्ट्राइक रेट 5.55 का ही रहा है। 17वें ओवर मात्र दो रन ही आए, लेकिन बांग्लादेश को अभी विकेट की तलाश है। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 112/0 है।

15 वां ओवर- 100 के पार इंग्लैंड
15 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने  बिना विकेट गंवाए  100 रन बना चुकी है। टीम का स्ट्राइक रेट  6.73 का है। जेसन रॉय 59 और जॉनी बेयरस्टो 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

13वां ओवर- इंग्लैड का स्कोर 100 के करीब
इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स क्रीज पर जमें हुए हैं। 13वें ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम स्कोर 95 पहुंच गया। बांग्लादेश ने गेंदाबाजी में परिवर्तन करते हुए मुस्ताफिजुर रहमान को बुलाया, लेकिन वह भी टीम को सफलता नहीं दिला सके।

11 ओवर- जेसन रॉय का पचासा 
इंग्लैंड को ओपनर रॉय ने अपने पचास रन पूरे कर चुके हैं।  इस ओवर में कुल 9 रन आए। बांग्लादेश की टीम को अब भी विकेट की तलाश है।

10  ओवर का खेल खत्म
पहली पारी में दस ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 67 रन बना लिए हैं।

8वें ओवर में बने 16 रन

इंग्लैंड की टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। आठवें ओवर में कुल 16 रन बने और ये ओवर सैफुद्दीन ने फेंकी थी। आठ ओवर के बाद इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं।

जेसन व बेयरस्टो के बीच 36 रन की साझेदारी

पहले विकेट के लिए जेसन रॉय व जॉनी बेयरस्टो ने 42 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी कर ली है। जेसन 30 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि बेयरस्टो 6 रन पर नाबाद हैं। सात ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए हैं।

5 ओवर का खेल खत्म

पांचवें ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस ओवर से कुल छह रन आए। शाकिब अल हसन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने तीन ओवर में आठ रन दिए हैं। इस ओवर की समाप्ति के बाद इंग्लैंड टीम ने बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड की धीमी शुरुआत

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने काफी संभली हुई शुरुआत की है। कार्डिफ की पिच पिछले दो दिनों से ढंकी हुई थी जिसकी वजह से गेंद को सिम मिल रही है। इसे देखते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं। तीन ओवर में इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत जेसन रॉय व जॉनी बेयरस्टो ने की। पहले ओवर शाकिब अल हसन ने फेंका और इस ओवर में सिर्फ एक रन दिए। पहले ओवर में इंग्लिश टीम ने बिना किसी नुकसान के एक रन बना लिए हैं।

2005 में इसी मैदान पर बांग्लादेश ने हराया था कंगारू टीम को

बांग्लादेश की सोफिया गार्डेस से कुछ अच्छी यादें जुड़ी हैं। उसने इसी मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेर में से एक माना जाता है। उस मैच में बांग्लादेश की टीम के सदस्य रहे मशरफे मुर्तजा अब टीम के कप्तान हैं।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन-

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, मो. मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक होसैन, मो. सैफुद्दीन, मेंहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन-

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड।

विश्व कप में बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहतर

पिछले 12 वर्षों में बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड के वनडे विश्व कप में नहीं हारी है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सामना तीन बार हो चुका है जिसमें बांग्लादेश को दो जबकि इंग्लैंड को एक मैच में हार मिली है। पिछले विश्व कप में भी बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हरा दिया था। एडिलेड में खेले गए इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

2015 विश्व कप में इंग्लैंड को मिली थी हार

पिछले विश्व कप यानी वर्ष 2015 में लीग मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया था जिसकी वजह से इंग्लिश टीम को टूर्नामेंट से  बाहर होना पड़ा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com